Bank Holidays May 2022: मई के महीने में 13 दिन बंद रहेगे बैंक, रबीआइ ने जरी की बैंक की छुट्टी की लिस्ट इन तारीखों में रहेगा बैंक का हॉलिडे

Bank Holidays May 2022: मई के महीने में 13 दिन बंद रहेगे बैंक, रबीआइ ने जरी की बैंक की छुट्टी की लिस्ट इन तारीखों में रहेगा बैंक का हॉलिडे

पोस्ट के बारे में जाने

Join

Bank Holidays : मई का महीना शुरू होने को है। इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पर नजर डालें तो देशभर के बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसमें रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा महर्षि परशुराम जयंती और ईद-उल-फितर की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है.

Bank Holidays May 2022: मई के महीने में 13 दिन बंद रहेगे बैंक, रबीआइ ने जरी की बैंक की छुट्टी की लिस्ट इन तारीखों में रहेगा बैंक का हॉलिडे
Bank Holidays May 2022: मई के महीने में 13 दिन बंद रहेगे बैंक, रबीआइ ने जरी की बैंक की छुट्टी की लिस्ट इन तारीखों में रहेगा बैंक का हॉलिडे

जानकारी के अनुसार मई 2022 में पहले ही दिन मजदूर दिवस मनाया जा रहा है और 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश होने जा रहा है. इसके अलावा कई राज्यों में बैंक भी अपने स्थानीय त्योहारों पर बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप बिना जाने बैंक जाने वाले हैं तो आपने बैंक बंद करना शुरू कर दिया है.

इन 13 दिन रहेगा बैंक का हॉलिडे

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की सूची में हुई शामिल

1 मई 2022 : मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस पूरे देश में देखा जाए तो बैंक बंद इस द‍िन रव‍िवार की भी छुट्टी रहने जा रही है।

2 मई 2022 : महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में होने वाली है छुट्टी

3 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)

4 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)

9 मई 2022 : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा

14 मई 2022 : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

16 मई 2022 : बुध पूर्ण‍िमा

24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम

28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टियों की जारी हो गई है लिस्ट

1 मई 2022 : रविवार

8 मई 2022 : रविवार

15 मई 2022 : रविवार

22 मई 2022 : रविवार

29 मई 2022 : रविवार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *