E shrma update :- यहाँ से करना पड़ेगा ये अपडेट तब फिर से आना शुरू होगा ई-श्रम कार्ड बड़ी समस्या नहीं मिलेगी आर्थिक सहायता : यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बनवाया हुआ है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि हम, इस आर्टिकल में आपको ई-श्रम कार्ड बड़ी समस्या नहीं मिलेगी आर्थिक सहायता: e shram card ka paisa Nahin aaega करो ये काम? की पूरी जानकारी प्रदान करेगे।
E Shram Card Update Information
पोस्ट के बारे में जाने
हम, अपने इस आर्टिकल में, आपको ई श्रम कार्ड में अपना वर्तमान पता अपडेट करने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो ही तरीको की पूरी जानकारी प्रदान करेेगे ताकि आप अपनी सुविधानुसार अपने ई कार्ड में अपने वर्तमान पते को अपडेट कर सकें। अन्त, हमारे सभी ई श्रम कार्ड धारक श्रमिक सीधे – सीधे इस लिंक – https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar पर क्लिक करके अपने – अपने ई श्रम कार्ड में वर्तमान पते को अपेडट कर सकते है।
E Shram Card New Update
ई-श्रम कार्ड बड़ी समस्या नहीं मिलेगी आर्थिक सहायता – संक्षिप्त परिचय
मंत्रालय का नाम श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का नाम ई श्रम योजना
कार्ड का नाम ई श्रम कार्ड
न्यू अपडेट ई श्रम कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वर्तमान पते को अपडेट करने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है।
किसे अपना वर्तमान पता अपडेट करना होगा यदि आप बिहार के रहने वाले है और दिल्ली, मुम्बई, गुजरात या किसी अन्य राज्य में काम करते है और रहते तो आपको अपने वर्तमान पते को अपने ई श्रम कार्ड में अपडेट करना होगा।
E Shram Portal Registration @Register.Eshram.Gov.In | E Shram Card Benefits
Department | Labour and Employment Dept. |
Country | India |
Scheme | E-SHRAM Portal or Shramik Registration Online |
Launched Date | 26th August 2021 |
Launched By | Bhupender Yadav, Labour Minister |
Toll-Free Number | 14434 |
Official Website | eshram.gov.in Click Here |
ई श्रम योजना क्या है ? | e shram card benefits
e-Shram Yojana ई-श्रम योजना वास्तव में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटा एकत्र करने का काम करेगी, वास्तव में यह अवर्गीकृत श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस होगा। इसके तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की पूरी जानकारी मिलेगी। आश्रम कार्ड योजना के तहत पंजीकृत होने के बाद, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को केंद्र सरकार यानि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी योजना के सुचारू संचालन में मदद की जाएगी, जो इन लोगों को प्रत्यक्ष लाभ दे सकती है, ताकि श्रमिकों असंगठित क्षेत्र को मिलेगा सीधा लाभ और आपको जल्द लाभ मिलेगा।
E shram card का लाभ कौन कौन उठा सकता है, e shram card benefits |
|
ई श्रम योजना के लाभ / E Shram Card Benefits श्रमिक कार्ड अप्लाई कौन कर सकता है |
वैसे तो ई श्रम कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो सीधे रुप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेंगे, लेकिन इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं :-
|
Eshram Scheme Eligibility Criteria / ई श्रम पात्रता एवं मापदंड, श्रमिक कार्ड अप्लाई कौन कर सकता है |
NDUW Card Apply करने के लिए अर्थात UAN Card प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :-
|
ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For UAN Card |
1. अनिवार्य दस्तावेज
2. ऐच्छिक डॉक्यूमेंट
|
eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?
वैसे तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया हम विस्तार में जानेंगे , ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ।
कॉमन सर्विस सेंटर से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN card Apply Process
- ➡️ सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप UAN card यानी eshram Card बनवाना चाहते हैं ।
- ➡️ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
- ➡️ दस्तावेज के रूप में आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र, आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)
- ➡️
- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आप का पंजीकरण E Shram Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।
- ➡️ संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।
- ➡️ यदि आप ई श्रम कार्ड कलर में आधार कार्ड की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।
eshram Card Apply Process , UAN Card , NDUW Card Online Apply Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जानी होगी ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ Register On e-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे । ( खुद से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए याद ध्यान रखिएगा कि आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत हो )
- ➡️ मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज करेंगे जिसके बाद आपके सामने e-shram card self registration form खुलकर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे ।।
1. Personal Information
2. Address
3. Education Qualification
4. Occupation
5. Bank Details
6. Previews Self-declaration
7. UAN Card Download And Print
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट करते हो तब आपको यूएएन कार्ड दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो ।
EShram Portal 2022 Registration Link State Wise |
||
Andhra Pradesh | Karnataka | Rajasthan |
Arunachal Pradesh | Kerala | Sikkim |
Assam | Madhya Pradesh | Tamil Nadu |
Bihar, Chandigarh | Maharashtra | Telangana |
Chhattisgarh | Manipur | Tripura |
Goa | Meghalaya | Uttar Pradesh |
Gujarat | Mizoram | Uttarakhand |
Haryana, Delhi | Nagaland | West Bengal |
Himachal Pradesh | Odisha | Leh & Laddakh |
Jharkhand | Punjab | Pudducherry & Others |
Important Links
Official Website | Click Here |
join Us Telegram new update eshram card | Click Here |