E Shram Card 5th Kist Payment: श्रमिकों को ई श्रम कार्ड की 5th किस्त का पैसा मिलना सुरु

E Shram Card 5th Kist Payment: श्रमिकों को ई श्रम कार्ड की 5th किस्त का पैसा मिलना सुरु

पोस्ट के बारे में जाने

Join

E Shram Card 5th Kist Payment: सभी श्रमिक कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी श्रमिक धारकों को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है। अब उनके खाते में तीसरी और चौथी किस्त का पैसा भेज दिया गया है. आज से श्रमिकों के खाते में पांचवीं किस्त का पैसा आने लगा, फिर भी कुछ लोगों के खाते में ई-श्रम के तहत मिली राशि नहीं आई है. श्रम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे लोगों की पहचान करना जरूरी माना जा रहा है जो अपात्र हैं. क्योंकि कार्डधारकों में ऐसे लाखों लोग हैं जो अपात्र हैं और उनके खाते में पैसा नहीं पहुंच रहा है.
बता दें कि पहले सरकार ने ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की किस्त का लाभ दिया था, अब सरकार जल्द ही 500 रुपये की अगली किस्त जारी करने जा रही है। इस महीने सरकार लोगों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर कर सकती है।

E Shram Card Payment

जिस व्यक्ति को ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिलता है तो उनके लिए केवाईसी और पता अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है पता नहीं अगर पता अपडेट नहीं कराया तो आपका श्रमिक कार्ड का सारा पैसा रुक जाएगा और आपको नहीं मिलेगा श्रम कार्ड का पैसा 10 मई तक सभी खातों में भेज दिया जाएगाअगर ई श्रम कार्ड में एक भी बार धनराशि नहीं मिली हे सबसे पहले निचे दिये गये लिंक क्लिक करे और देखे स्टेटस अपना यहाँ से किस वजह से नहीं मिला रूपयेआपको पता चलेगा कि आपका ई-श्रम कार्ड बना है कि नहीं बना। अगर आपका ई-श्रम कार्ड बना होगा तभी आप उसको डाउनलोड कर सकेंगे तथा उसमें सुधार कर सकेंगे और साथ ही साथ आप उसका प्रिंट आउट निकाल कर उसका उपयोग भी कर सकेंगे।

Important Links
E-Shram Card Status Check Click Here
E-Shram Card Check Payment list Click Here
Join Telegram Channel Click Here
श्रमिक कार्ड लिस्ट
Click Here

ई श्रम कार्ड से किया लाभ हे-

अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड होगा तो आपको उससे भारत सरकार के द्वारा ₹200000 तक का बीमा प्राप्त होगा जिसमें दूसरा लाभ यह होगा कि ₹500 प्रति महीना भारत सरकार के द्वारा दिया जाएगा इसीलिए अगर आपका अभी तक ई-श्रम कार्ड नहीं बना है तो आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इस बनवा सकते हैं। और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।यदि आपने भी कभी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ई श्रम पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आपको यह मालूम होगा कि आपका ई श्रम कार्ड बना है कि नहीं बना तो आप इसे जानने के लिए आपको E Shram Card 5th Kist Payment चेक करना होगा आपको पता होगा की कोरोनावायरस के कारण कमजोर वर्ग के परिवार आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हुए.

E Shram Card Payment Check 2022

योजना का नाम यूपी ई श्रमिक भरण पोषण 2021-22
द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लाभार्थियों असंगठित श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, निर्माण श्रमिक, कृषि श्रमिक और अन्य सभी प्रकार के श्रमिक आदि
कुल लाभार्थी 2.5 करोड़
यूपी ई श्रमिक भरण पोषण भट्टा 2022 राशि 1000/- रु.2000
योजना का उद्देश्य मजदूरों और असंगठित श्रमिकों को राशन राशि उपलब्ध कराई जा रहा है
प्रभावी राज्य Uttar Pradesh
आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in
ई-श्रम कार्ड आवेदन E Shram Card
ई-श्रम कार्ड भुगतान-स्थिति क्लिक करें

E Shram : – जैसे ई श्रम कार्ड भविष्य में छात्रों के लिए कब फायदेमंद साबित हो सकता है और वर्तमान में हमारी भारत सरकार के अनुसार देश के अंदर 437 करोड़ ऐसे कर्मचारी हैं जो असंगठित क्षेत्र के अंदर और सरकार के हाथों में काम करते हैं। सरकार उनके बारे में कितनी बात कर रही है और उनका काम क्या है, यह कोई नहीं बताता और इसलिए सरकार इन लोगों का डेटाबेस तैयार कर रही है, भले ही वे छात्र-छात्राएं ही क्यों न हों. ई-श्रम कार्ड के कई फायदे हैं और कुछ इस प्रकार हैं:-

  • श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा निकाली गई योजना का सीधा लाभ प्राप्त होगा |
  • श्रमिकों को ई श्रम कार्ड में 12 अंकों वाला एक नंबर प्राप्त होगा जो की संपूर्ण भारत में मान्य होगा |
  • आपको 200000 तक का दुर्घटना बीमा मिल सकता है |
  • महंगे इलाज में आर्थिक सहायता भी मिल सकती है |
  • भारत सरकार आपको बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु कुछ सहायता राशि भी उपलब्ध कराएगी |
  • कोविड-19 के समय में सरकार से आपको खाद्य सामग्री भी प्राप्त होगी

ई-श्रम कार्ड बनाने की योग्यता क्या होनी चाहिए|

  • आवेदक को भारत का निवासी होना आवश्यक
  • उम्र 16 से 59 साल
  • इनकम टैक्स ना देता हो
  • आवेदन कर्त्ता epf और esic का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हूं i

ई-श्रम कार्ड बनाने के फायदे क्या है |

  • 2 लाख रुपये की आकस्मिक मृत्यु
  • आंशिक विकलांगता के लिए अधिक 1 लाख रुपये
  • ईश्रम पोर्टल पंजीकरण के बाद दुर्घटना बीमा कवरेज होगा।
  • मजदूर के बच्चों को भविष्य में सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति भी दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई लिखाई अच्छी तरह से हो सके
  • जिन मजदूरों ने श्रम कार्ड के अंतर्गत पंजीकरण कराया है अगर उनके पास खुद का घर नहीं है तो सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी प्रदान करेगी i
  • आने वाले समय में सरकार ऐसे मजदूरों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान करेगी ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके i

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे-

  • नाम और व्यवसाय
  • पते का विवरण
  • शैक्षणिक क्वालिफिकेशन
  • कौशल विवरण
  • पारिवारिक विवरण
  • aadhar number/aadhaar card
  • आधार से जुड़ा एक वैध मोबाइल नंबर।
  • ifsc कोड के साथ बैंक खाता संख्या

ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर कौन-कौन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है?

  • कारपेंटर    मिडवाइफ
  • रिक्शा चालक
  • लेदर वर्कर
  • मजदूर
  • अखबार विक्रेता
  • घरेलू कामगार
  • नाई
  • फल एवं सब्जी विक्रेता
  • मनरेगा कामगार
  • csc केन्द्र संचालक
  • खेतों में काम करने वाले मजदूर
  • आशा वर्कर
  • बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर

ई-श्रम कार्ड में आवेदन कैसे करे

  • ई-श्रम पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/  पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर, “ई-श्रम पर पंजीकरण” पर लिंक करें।
  • https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें।
  • स्व-पंजीकरण पर, उपयोगकर्ता को अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) के सदस्य हैं या
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम (esic) विकल्प और send otp पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में अपने फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन जमा कर देना होगा i
 ई श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करे
Click Here
Official Website   www.eshram.gov.in

ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 पैसा चेक करे खाते में 2022?

हम इस लेख में उत्तर प्रदेश के आप सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आपको एक खुशखबरी देना चाहते हैं कि, अगर आपने भी अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया है, तो आप अपना बैंक खाता चेक कर लें क्योंकि इसमें 1000 रु. यूपी सरकार। जमा कर दिए गए हैं।

PFMS से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pfms.nic.in/ को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या कंप्यूटर में ओपन करना है।

  • Step: 2) अब वेबसाइट खोलने के बाद Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करे।
pfms से e shram card ka paisa kaise check kare
  • Step: 3) इसके बाद Payment by Account Number नाम से एक नया पेज खुलेगा। यहा पर आपको कुछ जानकारी देनी है। जैसे
    • Bank Name
    • Enter Account Number:
    • Enter Confirm Account Number
    • Word Verification (कैप्चा कोड)
e shram card ka paisa kaise check kare
  • Step: 4)  send OTP on registered mobile number पर क्लिक करें।
  • Step: 5) जो आपका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है उस पर ओटीपी आएगा |
  • Step: 6) OTP enter करने के बाद आपको आपके बैंक में आये पेमेंट की जानकारी मिल जाएगी।

ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का दूसरा तरीका

E Shram card ka Paisa kaise check Kare : How to check e shram card status

श्रम कार्ड में मिलने वाले पैसे की जानकारी आप कई तरीकों से चेक कर सकते हैं जैसे अपने बैंक में जाकर बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसका एक और तरीका है UMANG Webste  पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको UMANG Website  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको Mobile Number  से अपना Account  बनाना होगा।
e shram card ka paisa kaise check kare : श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से
  • अब आप को UMANG  वेबसाइट में Login  करना होगा।
E Shram Card: ई श्रम कार्ड की अगली किस्त आ जाए आपके खाते में, अभी चेक करें पैसा
  • वेबसाइट के Search Box  मैं PFMS  लिखकर सर्च करना होगा।
  • अब आपको Know your payment  पर क्लिक करना होगा।
e shram card ka paisa kaise check kare : श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से
  • अब अपना  बैंक अकाउंट नंबर और अपनी बैंक का चयन करके Submit  पर क्लिक करना होगा आपके सामने सरकार द्वारा भेजे गया के खाते में पैसे की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
e shram card ka paisa kaise check kare : श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से
  • इस प्रकार आप UMANG  वेबसाइट पर जाकर अपने पैसे की जानकारी चेक कर सकते हैं।

Important Link

UMANG Website

Click Here

PFMS Website

Click Here

Telegram fast Update On E Shram Card

Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *