Free Ration: फ्री राशन का जमकर उठाया फायदा अब 10 गुना ज्यादा दाम से होगी राशन की रिकवरी

Free Ration: फ्री राशन का जमकर उठाया फायदा अब 10 गुना ज्यादा दाम से होगी राशन की रिकवरी

Free Ration: फ्री राशन का जमकर उठाया फायदा अब 10 गुना ज्यादा दाम से होगी राशन की रिकवरी

पोस्ट के बारे में जाने

Join

Free Ration:1 जून से शुरू हुए सत्यापन अभियान के दौरान पकड़े गए अपात्र राशन कार्ड वालों को खाद्यान्न की कीमत का दस गुना तक भुगतान करना पड़ सकता है। सेंटर फॉर व्हीट एंड राइस आर्थिक लागत के आधार पर अपात्र राशन कार्ड धारकों की वसूली के लिए एक फार्मूला विकसित कर रहा है।

देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर गोदाम घोटाले में सेंट्रल इकनॉमिक कॉस्ट के अधिकारियों से भी वसूली हो रही है। यूपी भी उसी राशन बुक चेक रिकवरी फॉर्मूले के साथ आगे बढ़ता है। अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत गेहूं 2 किलो और चावल 3 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एमएसपी, स्लैक, बोरी आदि सहित गेहूं की वास्तविक कीमत 22 रुपये से 2400 रुपये प्रति क्विंटल है। जबकि चावल की कीमत 30 रुपये से अधिक तक जाती है। माना जा रहा है कि वसूली की राशि उसी अनुपात में रहेगी।

ऐसे की जाएगी अपात्र लोगो से राशन की वसूली

केंद्र सरकार ने राशन कार्ड रद्द करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है, वहीं अब सभी राशन कार्ड धारकों के घर जाकर सरकारी आदिकारी उनका राशन कार्ड रद्द कर रहे है और राशन कार्ड सौंपने के बाद उनसे 27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से राशन की वसूली की जाएगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *