IND vs AUS: आज दूसरे टी20 मैच के लिए टीम में महेंद्र सिंह धोनी कर सकते है वापसी, आज ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग एलेवन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच इसी शुक्रवार यानी 23 सितंबर को खेला जाएगा . आज इंडिया की टीम में महेंद्र सिंह धोनी खेलते हुए दिख सकते है पहला टी20 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। ऐसे में दूसरा टी20 मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ वाला मैच होगा। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों की कुर्बानी दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
ओपनिंग जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतरेंगे. केएल राहुल ने पहले टी20 मैच में फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार 55 रन बनाए थे. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे टी20 मैच में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब होंगे. रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं। रोहित शर्मा क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज को फ्लॉन्ट करने लगते हैं।
3 – इसी के साथ आपको नंबर 3 विराट कोहली खेलते हुए देख सकते हैं और वह आज के मैच के कप्तान भी रहेंगे.
4 – जबरदस्त बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिख सकते हैं जो कि बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं या फिर उसकी जगह आपको महेंद्र सिंह धोनी मैच में वापसी करते हुए दिखाएं और नंबर 4 पर वह भी खेल सकते हैं
5 – यहां पर नंबर 5 आपको हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर खेलते हुए देख सकते हैं
मिडिल ऑर्डर में नंबर 6 के लिए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का चयन होना तय है.
अक्षर पटेल गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी ताबड़तोड़ अंदाज से करते हैं. अक्षर पटेल गेंद से भी मैच को पलट सकते हैं. अक्षर पटेल एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं.
स्पिन डिपार्मेंट में युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को जगह दी जाएगी.
कप्तान रोहित करेंगे इन प्लेयर्स को कुर्बान
दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन दूसरे टी20 मैच के लिए रोहित शर्मा की पसंद होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा
केएल राहुल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव या इसकी जगह महेंद्र सिंह धोनी
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
आर अश्विन
हर्षल पटेल
भुवनेश्वर कुमार
जसप्रीत बुमराह