Oppo का ये फ़ोन स्मार्टफोन 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, सिर्फ 10 हजार रूपए में धाकड़ फीचर्स के साथ
इंडिया मार्किट में Oppo स्मार्टफोन ने अपने कदम जमा लिए है. Oppo ने इंडिया में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हाल ही में Oppo की कंपनी ने इंडिया में Oppo A57 लॉन्च किया है. इस लेख में हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे.
Oppo A57 Display and Battery
इसमे 6.55 inch का जबरदस्त डिस्प्ले दिया गया है.इसमे 13MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है.साथ ही इसमे मीडिया टेक G35 जैसे जबरजस्त फीचर्स उपलब्ध है. अगर बैटरी की बात की करे तो, इसमे 5000mAh की बैटरी आती है, जो की स्पोर्ट करती है 33W के फास्ट चार्जिंग को |
Oppo A57 Price
ये फ़ोन एक ही वेरिएन्ट उपलब्ध है. यह 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.इसकी कीमत ₹13999 है. इसमें दो कलर ऑप्शंस उपलब्ध है.ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक. कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या फ्लिपकार्ट या ऐमज़ॉन की वेबसाइट से फोन को खरीद सकते है.
Oppo A57 Full Specification
इसमे 6.56 inch का फुल डिस्प्ले डिस्प्ले उपलब्ध है. इसमे 60Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और HD + Resolution, (1,612×720) पिक्सेल दिया गया है. इसमें फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन उपलब्ध है. USB C-type पोर्ट है. इसमे 3.5mm हेडफोन जैक उपलब्ध है.
Oppo A57 Camera
इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है.साथ ही 2 मेगापिक्सल का मोनों लेंस उपलब्ध है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है.कंपनी का कहना है कि, यह स्मार्टफोन 15 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे से अधिक वीडियो प्लेबैक कर सकता है.