Phone Pe App Se Paise Kaise Kamaye: Phone Pe App चला के रोज के कमाए 1000 रूपये
Phone Pe App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों Phone Pe App का नाम तो आप सब लोगो ने सुना ही होगा। ये बहुत पॉपुलर एप्प है जिसको हर कोई युस कर सकता है इसका युस पैसे की ट्रांजक्सन में किया जाता है उम्मीद है एप्प भी इस एप्प को युस करते होंगे।तो आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे। और साथ ही आप को ये बताएंगे की इस अप्प का युस करे आप किस तरीके से पैसे कमा सकते है जानने के लिए पूरा आर्टिकल लास्ट तक पड़े।
फोन पे भी Paytm, Bhim UPI, Google Pay, Spice Money की तरह ही एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी को भी पैसे भेजने के साथ-साथ Mobile Recharge, Bill Payments, Money Transfer भी कर सकते हैं। यह पेटीएम एप्लिकेशन के समान है।
जैसे की आपको और App Cashback Recieve हो होता जब आप किसी को पेमेंट करते हो या Money Transfer, Bill Pements करते हो तो वहा आपको Cashback Recieve होता है. यह Cashback कुछ ही Secounds में Direct आपके Bank Account में ट्रांसफर हो जाता है. इस एप्प में अगर किसी दूसरे इंसान के पास Phone Pe नहीं है तो भी आप उसको पेमेंट ट्रांसफर कर पाओगे।
आपको बस उसका Bank Account Number और IFSC Code डालकर जितनी राशि आप भेजना चाहते हैं उसे दर्ज करके पैसा भेजना है।
आप हमारे बताए गए तरीकों से Phone Pe से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपके लिए कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
फोन पे के फायदे हिंदी में
जब से Phone Pe application आया है, ज्यादा से ज्यादा लोग Phone Pe application का इस्तमाल कर रहे हैं क्योंकि इसे चलाना भी बहुत आसान है. अगर आप Phone Pe का इस्तेमाल करते हैं या इसे इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो आपने सही फैसला लिया है। क्योंकि Phone Pe लेन-देन और अन्य चीजों के लिए सबसे अच्छा है। हमने आपको नीचे Phone Pe के कुछ फायदों के बारे में बताया है।
- Phone Pe से आप बड़े लेनदेन कर सकते हैं। यानी Phone Pe से आप 1 दिन में 1,00,000 लाख रुपये किसी को भी भेज सकते हैं. साथ ही आप एक महीने में 30,00,000 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको वॉलेट में अलग से पैसे डालने की जरूरत नहीं है।
- अगर आप Phone Pe से कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको जीवन भर के लिए जीरो फीस देनी होगी।
- अगर आप बैंक में किसी को पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी जानकारी की जरूरत नहीं होगी। आपको बस इतना करना है कि उनके खाते में पैसे भेजने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- PhonePe उतना ही सुरक्षित है जितना ATM सुरक्षित है। इसमें आपको एक MPIN दिया जाता है जो आपके अलावा किसी को नहीं पता होता है।
Phone Pe Application Download कैसे करें
- Phone Pe Application को Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store को ओपन करना होगा.
- Play Store को ओपन करने के बाद आपको Search Bar में Phone Pe Type करना है.
- जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके सामने फर्स्ट नंबर पे Phone Pe Application आजाएगा.
- अब आपको Phone Pe एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको Install के बटन पर क्लिक करना है और उसे डाउनलोड कर लेना है.
Phone Pe पर Account कैसे बनाए
Phone Pe App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
Phone Pe पर अकाउंट कैसे बनाते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको बता दी है, इसे अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि अकाउंट बनाते समय आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
Step#01: सबसे पहले Phone Pe ऐप को ओपन करें। ओपन करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
नोट: इस नंबर पर आपको Phone Pe Account बनाना होगा। कौन सा मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा है।
चरण #02 : मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको इसे भरना है। अब आपसे आपकी ईमेल आईडी पूछी जाएगी जिसे आपको डालना है।
Step #03: अब आपको Bank Account को अपने Phone Pe से Link करना है। ताकि आप Phone Pe का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकें।
Step #04: Bank Account को Link करने के लिए आपको My Account में जाना होगा। इसके बाद बैंक अकाउंट्स पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने Add New Bank Account का Option आएगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
Step #05: अब आपके फोन नंबर से Ban Account को Link करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपका Bank Account Link हो जाएगा।
Step #06: अब आपसे UPI PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा। उसके लिए आपको Set Upi Pin पर क्लिक करना है और अपना 4-6 अंकों का पिन डालकर सेट करना है।
विशेष सूचना इस बात पर ध्यान दें
Note :- आपने जो Phone pe का अकाउंट बनाते समये जो UPI पिन डाला है उसे कभी न भूलें। क्योंकि इससे आपका पूरा Phone Pe Account चलने वाला है. जब आप ट्रांजेक्शन करने जाते हैं तो आपसे यूपीआई पिन मांगा जाएगा। इतना ही नहीं जब भी आप Phone Pe open करने जाएंगे तो आपसे Phone Pe Pin पूछा जाएगा, इसलिए इसे सिंपल रखें, जो सिर्फ आपको याद रहे।
PhonePe KYC क्या है
Phone Pe ऐप की निगरानी RBI के जरिए होती है. और हम सभी को KYC करना बहुत जरूरी है. क्युकी करने से हमे कुछ नहीं नुकसान नहीं होगा. बल्कि इसके बदले हमें और ज्यादा Benifits मिलेंगे.
KYC मतलब की Know Your Costomer यह इसका अर्थ है. KYC करते वक्त आपको सिर्फ अपना Pan Card पूछा जाता है अन्य ज्यादा Information की जरूरत नहीं लगती है. Phone Pe भी Paytm की तरह ही है. यह आपको Petm की तरह ही Phone Pe KYC करने के लिए आपके घर आता है.
PhonePe KYC के Benifits क्या है
मतलब की अगर बिना KYC के आपको 10,000 रूपए की Transaction लिमिट मिल रही है तो KYC करने के बाद आपकी 1,00,000 रूपए की Transaction लिमिट हो जाएगी.
Phone Pe KYC करने के लिए Documents
हमने आपको Phone Pe KYC करने के लिए जो जरूरी Documents लगते है, उनके बारे में बताया है.
- Aadhar Card
- Voter ID
- Driving Licence
- Passport
- Narega Card
- Pan Card
इनमें से कोई एक डॉउमेन्ट होना अनिवार्य है अन्यथा इस के बगैर आपकी KYC नहीं होगी |
Phone Pe की KYC कैसे करे
हमने आपको नीचे Phone Pe की KYC करने की पूरी प्रोसेस बताई है. आप नीचे दिए गए सभी Steps को अच्छे से फॉलो कीजिए.
Step #01 : सबसे पहले आपको Phone Pe ऐप को ओपन करके लॉगिन करना है.
Step #02 : अब आपको My Money टैब पर क्लिक करना है और उसके बाद Phone Pe Wallet पर क्लिक करना होगा.
Step #03 : क्लिक करते ही आपके सामने एक Popup खुल के आजाएगा. जिसमे आपको बताया गया होगा की आप अपनी KYC करले.
Step #04 : अब आपको Complete KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको Document सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
Step #05 : आपको जो Document देना है उसी को आप सेलेक्ट करिए और उसके बाद वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
तो देखा दोस्तो कितना आसान है Phone Pe KYC करना.
Note : Phone Pe KYC करना बिल्कुल फ्री है. आपको Phone Pe KYC करने के लिए किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है. मेरे खयाल से अभी Phone Pe KYC बंद है. अगर KYC चालू होगी तो यह आपके अच्छी बात है. अगर नहीं होती है तो हम आपको Update करके बता देंगे.
Phone Pe की Transfer Limite क्या है?
UPI Transaction : यह UPI की तरह ही है. आपको इसमें कोई भी Transaction Limit नहीं है.
Wallet To Wallet : आपके वॉलेट की महीने की लिमिट 10,000 रूपए है. पर आप चाहे तो एक दिन में 10,000 रूपए किसी को भी भेज सकते है.
Money Withdrawl : आप Phone Pe से ज्यादा से ज्यादा 5,000 रूपए महीने के निकाल सकते है.
Phone Pe से पैसे कमाने के लिए लगने वाली जरूरी चीजे
Phone Pe से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Bank Account होना बहुत जरूरी है. साथ ही उस Bank Account से आपका Mobile Number Register होना बहुत जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आप Phone Pe से पैसे नहीं कमा सकते है.
अगर आपके पास Bank Account है और उसका Debit Card या फिर Credit Card हो तो उससे भी आपका काम हो जाएगा. सबसे जरूरी बात की Phone Pe भी Paytm की तरह ही है. यह आपको Digital Wallet की सुविधा भी देता है जो कि बहुत ही Secure और Safe है.
Phone Pe से पैसे कैसे कमाए – PhonePe Se Paise Kaise Kamaye
Phone Pe से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है. आपको बस Phone Pe App डाउनलोड करके पहला से Transactions करना है. आप जितनी Transactions करेंगे उतना ही आपको Cashback मिलता रहेगा उन Cashback को आप अपने Bank Account में ले सकते है.
साथ ही Phone Pe Refer And Earn का Program भी चलता है. जिसमे आपको Phone Pe App की लिंक अपने दोस्तो के साथ Share करनी होती है. अगर आपके Link से कोई ज्वॉइन होता है तो आपको 75 से लेकर 200 रूपये आसानी से मिलते है.
पहले आप इन पैसे को अपने Bank Account में ले सकते थे पर कुछ लोगो ने इसका गलत उपयोग करने से इन्होंने इसकी सुविधा बंद करदी है. इसलिए आपको जो Phone Pe Refer और Earn प्रोग्राम से पैसे मिलते है. उनसे आप Mobile Recharge, Bill Payment और Shopping कर सकते है.
Phone Pe से पैसे कमाने के लिए दूसरे भी तरीके है जैसे कि Play Store पर कुछ Apps Available है. जिन्हे Install करके उनमें दिए गए Task को Complete करके आप Phone Pe से पैसे कमा सकते है. उसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्युकी YouTube ऐसी बहुत सारी Videos Available है जिनसे आपको पता चलेगा की Phone Pe से पैसे कमाने के लिए कौन कौन से Apps Available है.
Phone Pe Cashback Offers से पैसे कैसे कमाए
Phone Pe पर कैशबैक आफर्स बहुत ही ज्यादा चलती रहती है. ऐसे में अगर आप Cashback Offers को देखते हुए कोई भी Transaction करते है तो आप यहां से भी पैसे छाप सकते है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं होगी.
आपको सिर्फ खुद की या फिर दोस्तो और Family की Transaction करनी होगी. जिससे कि आपको वह Cashback मिल जाए और आप वहां से पैसे कमा सको.
PhonePe Se Paise Kaise Kamaye, PhonePe kya hai, PhonePe Se Paise Kaise Kamaye, फोन-पे ऐप क्या है, PhonePe से पैसे कैसे कमाए, फोन-पे ऐप से पैसे कैसे कमाए, PhonePe Se 300 Rupaye Cahsback Kaise Kamaye, फ़ोन पे से 300 रुपये कैशबैक कैसे कमाए Phone Pe Application से पैसे कैसे कमाये, फोन-पे ऐप से 10000 हजार रुपये कैसे कमाए, फोन-पे ऐप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, Phone Pe पैसे कैसे देता है, Refferal द्वारा PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye, Cashback द्वारा PhonePe App Se Paise Kaise Kamaye, PhonePe Se Earning Kaise Kare, phone pe se cashback kaise le, phonepe se paise kaise transfer kare, phone pe cashback kaise milta hai, PhonePe Par Account Kaise Banaye, PhonePe Information In Hindi, How To Make Money With PhonePe,