Ration Card के नियमों में बड़ा बदलाव, अब ये लोग नहीं उठा पाएंगे राशन का लाभ
नई दिल्ली : कोरोना काल में आने वाली इस महामारी के कारण देश भर में सभी गरीब लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा था | इसी को देखते हुए भारत सरकार ने सभी गरीब लोगों को मुफ्त राशन अनाज देने का फैसला लिया | इस फ्री राशन योजना में सरकार के द्वारा सभी गरीब और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मुफ्त राशन व अनाज प्रदान कराया जाता है

Ration Card को लेकर अब चेतावनी दी गई है कि जो लोग भी अपात्र हैं और इस योजना के तहत खाद्यान्न उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को तुरंत अपना राशन कार्ड(Ration Card) सरेंडर कर देना चाहिए। नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पड़ेगा भारी जुर्माना |
लेकिन अब सरकार के सामने कुछ ऐसे मामले निकल कर आ रहे हैं जिसके जरिए जो राशन देने योग्य नहीं है वह भी राशन का लाभ उठा रहे हैं वही इस कारण से कई लोग जो राशन लेने के लिए पात्र हैं और जी ने सच में जरूरत है राशन की उन्हें इस राशन का मिलपा रहा है
ऐसे लोग कर दें अपना राशन कार्ड सरेंडर
डीएसओ की तरफ से दी गई जानकारी के तहत जिनके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी, ट्रैक्टर या एससी, गांवों में दो लाख व शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की परिवारिक आय मौजूद है तू ऐसे लोग खुद ही अपना राशन कार्ड ( Ration Card )सरेंडर कर दें वह तहसील में जा कर या डीएसओ ऑफिस के कार्यालय में अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें नहीं तो उन पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई |
होगी वसूली
जानकारी के अनुसार यदि राशन कार्ड (Ration Card)को सरेंडर नहीं किया जाता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उस परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी की जाएगी।
लोगों से की गई अपील
उत्तर प्रदेश कई राज्यों में पात्र लोगों के राशन कार्ड (Ration Card)नहीं बन पा रहा है। ऐसे में सरकार की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि अपात्र लोग राशन कार्ड को सरेंडर कर दें। इससे गरीब परिवारों का कार्ड बनाया जा सके। राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।