Ration Card: यूपी के इस जिले में 3 हजार राशन कार्ड धारको ने किये अपने राशन कार्ड सरेंडर, अब होगा सत्यापन
Ration card: यूपी के लखीमपुरखिरी जिले में करीब आठ लाख राशन कार्ड धारक हैं। एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें अपात्रों को राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया। इस संदेश के बाद पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. जिले में अब तक तीन हजार से अधिक लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं। हालांकि, पिछले दो दिनों में आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या में कमी आई है। वहीं, आपूर्ति विभाग अब पात्रता व अपात्रता का सत्यापन करने जा रहा है.
जिले में करीब आठ लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें हजारों राशन कार्ड धारक हैं जो अपात्र हैं। किसी तरह राशन कार्ड बनवाया। कई ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड धारक हैं जिनके पास कई कारें, एसी हैं। सरकारी नौकरी, बिजनेस मैन। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसमें राशन कार्ड को लेकर जारी पात्रता की गाइड लाइन भी दी गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें अपात्रों को राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया। खास बात यह है कि इन संदेशों को कई अधिकारियों ने फॉरवर्ड भी किया था। इसमें अपात्रता के निशान भी दिए गए थे। इस संदेश के बाद लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर करने शुरू कर दिए।
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के मुताबिक अब तक जिले में तीन हजार से ज्यादा लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं।
क्या बोले जिलापूर्ति अधिकारी
जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड धारक अंत्योदय और पात्र घरेलू कार्ड धारकों का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए तहसीलों को पत्र भेजा गया है। तहसीलों में बैठक हो चुकी है। टीमें कार्ड धारकों का सत्यापन करेंगी। इसमें सरकार द्वारा पात्रता और अपात्रता की श्रेणी निर्धारित की जाती है। इसी के आधार पर सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन श्रेणी में अपात्र लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सत्यापन एक नियमित प्रक्रिया है। शासन ने सत्यापन के निर्देश दिए हैं।