Ration Card News : इन लोगों का कटेगा राशन कार्ड में से नाम, राशन कार्ड धारकों पर पड़ सकता है भारी जुर्माना

UP Ration Card News : इस वर्ष से कई हजार राशन कार्ड धारकों को राशन मिलना बंद | उनके राशन कार्ड भी निरस्त कर दिए जाएंगे संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े |
ये राशन कार्ड धारक अब नहीं उठा पाएंगे लाभ : पूरी ख़बर विस्तार
सभी राशन कार्ड धारकों को यह सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत निम्नलिखित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति परिवार पात्र गृहस्थी एवं अंतर योग्य अन्य योजना हेतु पात्र नहीं है
- यदि कोई सदस्य आयकरदाता है|
- परिवार के सभी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर अथवा यंत्र अथवा 5 केवी या उससे अधिक शास्त्र का जनरेटर है |
- ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य के पास अकेला या सदस्य स्वामित्व में पांच एकड़ से अधिक भूमि हैं|
- ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय मिलाकर ₹200000 वर्ष से अधिक है
- नागरिक क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों के मिलाकर आय ₹300000 वार्षिक से अधिक है
- ऐसे परिवार के सदस्य के पास एक से अधिक शस्त्र का लाइसेंस है
सीतापुर जनपद हेतु जारी आदेश
राशन कार्ड धारको के लिए चेतावनी
सभी राशन कार्ड धारक को विशेष रूप से सचेत करते हुए चेतावनी दी जाती है कि वे नगर क्षेत्र सीतापुर खैराबाद और गांव हेतु जिला पूर्ति कार्यालय व अन्य नागरिक व ग्रामीण क्षेत्र से के हेतु संबंधित तहसील में स्थिति आपूर्ति कार्यालय में जाकर अपना राशन कार्ड समर्पित कर दें अन्यथा जांच में अपात्र पाए जाने वाले उनका राशन कार्ड निरस्त करने के साथ-साथ ऐसे परिवारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अनुसूचित करी जाएगी तथा जब से वह परिवार खाद्य ले रहे हैं तब से खाद्य का आंकलन करते हुए नियमानुसार वसूली की जाएगी, जिसके लिए संबंधित कार्ड धारक परिवार स्वयं उत्तरदायी होगा |