Sambhal News : कब तक होगा फैसला, आज फिर पहुंचे सर्वे करने पुलिस कर्मी साथ IS और टीम
Sambhal News : संभल शहर और आसपास के 19 कूप व 5 तीर्थों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया। टीम ने प्राचीन शिव मंदिर परिसर के कुएं से कार्बन डेटिंग के नमूने लिए और डीएम के अनुरोध पर सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगी।
इसके अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित 19 कुओं का भी सर्वे किया गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को पत्र लिखा गया था। इसी क्रम में चार सदस्यीय टीम संभल पहुंची। सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक सर्वे किया गया। टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि 14 दिसंबर को संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने पुरातत्व निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा था। जिसमें अनुरोध किया गया था कि संभल में प्राचीन तीर्थ स्थलों और कुओं की आयु निर्धारित करने के लिए सर्वे कराया जाए। इसके लिए टीम गठित करने का अनुरोध किया गया था। इसी आधार पर टीम ने संभल पहुंचकर सर्वे किया।
यहां देखें वो पूरी लिस्ट जहां ASI ने सर्वे किया-
1. चतुर्मुख ब्रहम कूप स्थित पानी की टंकी के पास, ग्राम आलम सराय, तहसील व जिला सम्भल
2. अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
3. अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
4. सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, सरथल चौकी के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
5. बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास, कूचे वाली गली, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
6. धर्म कूप स्थित हयातनगर, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
7. ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
8. परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
9. अकर्ममोचन कूप स्थित थाना कोतवाली सम्भल के सामने, मोहल्ला ढेर, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
10. धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
11. भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
12. स्वर्गदीप तीर्थ / सती मठ, स्थित ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील व जिला सम्भल
13. चक्रपाणि तीर्थ, ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील व जिला सम्भल
14. प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
15. प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
16. प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
17. प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
18. प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला गोहल्ला, कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
19. प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
20. प्राचीन कूप स्थित एजेण्टी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
21. प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
22. प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर, तहसील व जिला सम्भल